Uttarakhand Congress Said Get Gold Plating Case In Kedarnath Investigated By A Supreme Court Judge – Amar Ujala Hindi News Live

धीरेंद्र प्रताप
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कांग्रेस ने केदारनाथ में सोना, चांदी गायब होने के मामले की सुप्रीम कोर्ट के सीटिंग जज से जांच कराने की मांग की है। कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री से भी केदारनाथ की अवमानना पर माफी मांगने की मांग की है।
Trending Videos
शनिवार को कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोने के परत मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से कराने की मांग की। कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा में भाग लेने के बाद वापस लौटे धीरेंद्र प्रताप ने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा जैसे-जैसे करन माहरा और कांग्रेस के साथी पवित्र केदारनाथ धाम की तरफ बढ़ रहे हैं, उससे भाजपा में बेचैनी बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी भी केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा के समापन पर आ सकते हैं।
उन्होंने कहा इससे कांग्रेस से भाजपा में गए कुछ लोग और भाजपा के नेता कांग्रेस के खिलाफ बयान देने लगे हैं लेकिन कांग्रेस को कोसकर भाजपा का भला नहीं होने वाला है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा जब शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने सोने की चोरी के मामले को उठाया तब से भाजपा नेताओं की बेचैनी और बढ़ गई है। उन्होंने भाजपा पर कांग्रेस की यात्रा को लेकर भ्रामक प्रचार प्रसार किये जाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ हिंदू धर्म के पुरोधा मानने वाली भाजपा के शासनकाल में 228 किलो सोना चोरी हो गया, कांग्रेस पार्टी इसका जवाब चाहती है।

Comments are closed.