Uttarakhand Crime Son Murder His Mother After Drunk And Beaten In Pauri – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला (फाइल फोटो)
विस्तार
उत्तराखंड के पाैड़ी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक बेटे ने लकड़ी से पीटकर अपनी मां को मार डाला।
Trending Videos
थानाध्यक्ष थलीसैंण सुनील पंवार ने बताया कि सुबह करीब सवा नौ बजे ग्राम प्रधान धमेंद्र प्रताप ने मामले की सूचना दी। उन्होंने बताया कि गड़कोट में अनिल ढौढ़ियाल देर रात शराब पीकर घर पहुंचा और किसी बात पर अपनी मां रामेश्वरी देवी (58) से झगड़ा कर लिया।
इस दौरान उसने लकड़ी से पीटकर अपनी मां को अधमरा कर दिया। महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुकदमा दर्ज कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.