Uttarakhand Forest Officer And Beat Officer Suspended Due To Video Taking Bribe Going Viral – Amar Ujala Hindi News Live

निलंबित
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अवैध खनन के लिए घूस लेने के वायरल वीडियों का मामला सामने आने के बाद वन विभाग ने आरोपी वन क्षेत्राधिकारी और बीट अधिकारी को निलंबित कर दिया। वहीं, वन दरोगा के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के लिए वन संरक्षक शिवालिक वृत्त को पत्र लिखा गया है। निलंबित रेंज अधिकारी को वन संरक्षक गढ़वाल वृत्त पौड़ी के कार्यालय से संबद्ध किया गया है।
अपर प्रमुख वन संरक्षक निशांत वर्मा के मुताबिक भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी की चौहड़पुर रेंज में रिश्वत लेने के वायरल वीडियों को विभाग ने गंभीरता से लिया है। मामले में आरोपी वन क्षेत्राधिकारी सुनील गैरोला और बीट अधिकारी सचिन कुमार को निलंबित कर मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। रेंज अधिकारी को प्रमुख वन संरक्षक ने निलंबित किया है।
Uttarakhand News: आईएफएस अफसरों के बाद अब 32 वन रेंजरों का तबदला, यहां देखें पूरी लिस्ट
उन्होंने बताया कि 18 जुलाई 2024 को सोशल मीडिया में वायरल हो रहे ऑडियों, वीडियों में रेंज अधिकारी को अनुचित रूप से धनराशि लेते दिखाया गया है। वहीं, आरोपी वन दरोगा नरेंद्र गौड़ के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के लिए प्रभागीय वनाधिकारी भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी ने वन संरक्षक शिवालिक वृत्त को पत्र लिखा है। भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी की चौहड़पुर रेंज में रिश्वत लेने का वीडियों वायरल हुआ था। वीडियो में अवैध खनन के लिए दो-दो हजार रुपये की रिश्वत लेेते दिखाया गया है।

Comments are closed.