Uttarakhand Government Is Going To Fill 5 Thousand Teacher Posts In Uttarakhand: Dr. Dhan Singh – Amar Ujala Hindi News Live

शिक्षामंत्री धन सिंह रावत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
निर्मला इंटर काॅलेज का 72वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धनसिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा जल्द सरकार पांच हजार शिक्षकों की भर्ती करने जा रहे है।
एलटी में 1500 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। राज्य में तीन मेडिकल कॉलेज बनने जा रहे हैं। कार्यक्रम में छात्रों ने जहां चाह वहां राह पर आधारित नाटक की प्रस्तुति दी। साथ ही गायन, नृत्य सहित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध कर दिया। इस वर्ष 137 अंक के साथ गांधी सदन प्रथम, 127 अंकों के साथ शास्त्री सदन दूसरे नंबर पर रहा।
शिक्षा मंत्री ने दोनों सदनों को पुरस्कृत किया। साथ ही 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट अंक पाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक बाबू वर्गीस, प्रधानाचार्य अल्फोंस तिर्की, रमेश अमलानाथन, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, निर्वतमान पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, मनमोहन सिंह मल्ल, ओपी उनियाल आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.