Uttarakhand: Gst Registration Of 36 Traders Suspended State Tax Headquarters Is Continuously Reviewing It – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Mar 29, 2025 0 उत्तराखंड के अब तक 3190 व्यापारियों के जीएसटी पंजीकरण राज्य कर विभाग ने अब तक निलंबित किए हैं। ये ऐसे व्यापारी हैं जो या तो रिटर्न दाखिल नहीं कर रहे हैं या फिर बकाया जमा नहीं करा रहे हैं।विशेष अभियान के तहत बृहस्पतिवार को व्यापारियों ने 8.56 करोड़ बकाया जमा कराया। राज्यकर विभाग अभियान चला रहा है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं इसकी राज्य कर मुख्यालय लगातार समीक्षा कर रहा है। जिन व्यापारियों का जीएसटी बकाया है उन पर कार्रवाई की जा रही है। बृहस्पतिवार को 8.56 करोड़ जमा होने के साथ ही 36 व्यापारियों के पंजीकरण निलंबित किए गए। इस प्रकार अब तक लंबे समय से रिटर्न दाखिल न करने वाले 278 और बकाया जमा न कराने वाले 2912 डिफाल्टर व्यापारियों के पंजीकरण निलंबित कर दिए गए हैं। इस अभियान के तहत प्रवर्तन इकाइयों ने अभी तक 68 मालवाहक वाहनों को रोककर लंबे समय से चला आ रहा बकाया 1.14 करोड़ रुपये जमा कराया गया। वर्तमान में जारी जीएसटी ब्याज व अर्थदंड माफी योजना की अंतिम तिथि 31 मार्च है। ये भी पढ़ें….Uttarakhand: ‘धन सिंह भी यहीं हैं और मैं भी यहीं हूं…’, कैबिनेट विस्तार की चर्चा के बीच जानें क्या बोले सीएम इसका लाभ लेने के लिए कुल 3477 व्यापारियों ने मूल कर की राशि करीब 75 करोड़ जमा करा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा कराया है। विभाग सभी बकायेदारों को जागरूक कर रहा है। यह भी पढ़ें शर्मसार होने से बचना चाहेगा पाकिस्तान, बांग्लादेश से हारे तो… Feb 27, 2025 Sagar News: नाबालिग का शव कुएं में मिलने से हंगामा, परिजनों… Feb 16, 2025 Source link Like0 Dislike0 26694900cookie-checkUttarakhand: Gst Registration Of 36 Traders Suspended State Tax Headquarters Is Continuously Reviewing It – Amar Ujala Hindi News Liveyes