Uttarakhand High Court Gives Permission To Demolish Dilapidated Houses Near Kalagarh Dam – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Feb 18, 2025 {“_id”:”67b377d3468908bb4d045bdd”,”slug”:”uttarakhand-high-court-gives-permission-to-demolish-dilapidated-houses-near-kalagarh-dam-2025-02-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”उत्तराखंड: कालागढ़ बांध के पास खाली-जर्जर आवास होंगे ध्वस्त, हाईकोर्ट ने पौड़ी प्रशासन को दी अनुमति”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} यह भी पढ़ें चिपको आंदोलन : वन और पर्यावरण बचाने की ऐतिहासिक लड़ाई, जानिए… Mar 26, 2025 अनियंत्रित होकर पलटा अंडों से भरा पिकअप, लोगों में लूटने की… Nov 22, 2022 – फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो विस्तार नैनीताल हाईकोर्ट ने कालागढ़ बांध के समीप खाली व जर्जर आवासों को ध्वस्त करने की अनुमति जिला प्रशासन पौड़ी को दे दी है। मुख्य न्यायाधीश जी नरेंदर और न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। डीएम और टाइगर रिजर्व के निदेशक को न्यायालय में अनुपालन रिपोर्ट भी प्रस्तुत करनी होगी। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं मामले के अनुसार कालागढ़ कल्याण एवं उत्थान समिति ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर जिलाधिकारी पौड़ी की ओर से दिए गए ध्वस्तीकरण के आदेश को चुनौती दी थी। कोर्ट में पौड़ी गढ़वाल के जिला मजिस्ट्रेट आशीष कुमार चौहान ने न्यायालय में हलफनामा दायर कर बताया कि कालागढ़ क्षेत्र में 72 खाली और जर्जर संरचनाएं पाई गईं हैं, जो अब पूरी तरह से ढहने की स्थिति में हैं। इसके अतिरिक्त 25 अन्य संरचनाएं हैं जो पहले सिंचाई विभाग से वन विभाग को हस्तांतरित की गईं थीं, वे भी खस्ताहाल हैं। इन्हें ध्वस्त करने की आवश्यकता है। 12 फरवरी 2025 को किए गए संयुक्त निरीक्षण में राजस्व, वन, सिंचाई और पुलिस विभागों के अधिकारियों ने इन सभी ढांचों का विस्तृत सर्वेक्षण किया था जिसमें पाया गया कि ये क्षेत्र कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यह इलाका वन्यजीव संरक्षण के लिए आरक्षित है, इसलिए यहां अवैध निर्माणों और मानव निवास की अनुमति नहीं दी जा सकती है। Uttarakhand: हाईकोर्ट के निर्देश, विधायक उमेश कुमार की वाई श्रेणी सुरक्षा से संबंधित रिकॉर्ड पेश करे सरकार Source link Like0 Dislike0 24425400cookie-checkUttarakhand High Court Gives Permission To Demolish Dilapidated Houses Near Kalagarh Dam – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.