Uttarakhand Ias, Ips And Outsourced Workers Will Also Mark Their Attendance Using Biometrics – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Apr 22, 2025 उत्तराखंड सचिवालय में सेवाएं देने वाले आईएएस, आईपीएस से लेकर आउटसोर्स के कर्मचारी भी एक मई से बायोमीट्रिक हाजिरी लगाएंगे। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं दरअसल, सचिवालय में बायोमीट्रिक हाजिरी का आदेश मई 2017 में जारी हुआ था। शुरू में तो इसका अनुपालन हुआ लेकिन धीरे-धीरे इसे लेकर ढीला रवैया बढ़ता चला गया। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि एक मई से सचिवालय में सभी सेवाओं के अधिकारी, कर्मचारियों के लिए बायोमीट्रिक हाजिरी अनिवार्य होगी। Uttarakhand: घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज में नियुक्तियों की विस्तृत जांच होगी, सीएम धामी ने दिए निर्देश सचिवालय में भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय वन सेवा, प्रांतीय सिविल सेवा, न्यायिक सेवा, सचिवालय सेवा, वित्त सेवा और आउटसोर्स कार्मिकों को रोजाना निर्धारित समयावधि में बायोमीट्रिक उपस्थिति लगानी होगी। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से अफसरों, कर्मचारियों के समय से दफ्तर न आने की शिकायतें भी आ रही थीं। यह भी पढ़ें नशे में झगड़ा हुआ था, आरोपी ने अपनी कार भी नदी में डुबो दी Dec 2, 2022 No one has licence to loot, Gandhis must answer charges: BJP… Apr 17, 2025 Source link Like0 Dislike0 26199500cookie-checkUttarakhand Ias, Ips And Outsourced Workers Will Also Mark Their Attendance Using Biometrics – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.