Uttarakhand International Ayurveda Conference Experts From 100 Countries Will Participate – Amar Ujala Hindi News Live

पंजीकरण
– फोटो : Istock
विस्तार
आयुष मंत्रालय के सहयोग से 12 से 15 दिसंबर को उत्तराखंड में होने वाले अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद सम्मेलन में 100 देशों के विशेषज्ञ प्रतिनिधि आएंगे। इसमें 54 देशों के प्रतिनिधियों की सहमति मिल गई है। अब तक चार हजार से अधिक प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल होने के लिए पंजीकरण करा चुके हैं।
उत्तराखंड पहली बार अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। आयुष मंत्रालय के साथ प्रदेश सरकार और आयुष विभाग सम्मेलन की तैयारियों में जुटा है। सम्मेलन में 100 देशों के आयुर्वेद विशेषज्ञ को आमंत्रित किया गया। इसके अलावा विभिन्न राज्यों के आयुर्वेद चिकित्सा के विशेषज्ञ व फार्मा कंपनी भी सम्मेलन में आएंगे।
250 से अधिक आयुर्वेद उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। उत्तराखंड में आयुर्वेद और वेलनेस को बढ़ावा देने के लिए सम्मेलन में अलग-अलग सत्र में मंथन होगा। सम्मेलन के लिए चार हजार से अधिक रिसर्च पेपर प्राप्त हुए हैं। सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए पांच नवंबर को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में बैठक होगी। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

Comments are closed.