Uttarakhand Migrant Board Will Be Formed For People Living Abroad Cs Gives Information – Amar Ujala Hindi News Live

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विदेशों में बसे उत्तराखंड के मूल निवासियों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार उत्तराखंड प्रवासी बोर्ड का गठन करेगी। राज्य में उत्तराखंड प्रवासी प्रकोष्ठ का गठन पहले ही हो चुका है। यह जानकारी मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने दी।
वह विदेश मंत्रालय और उत्तराखंड सरकार के साझा प्रयास से आयोजित विदेश संपर्क स्टेट आउटरीज काॅन्फ्रेंस को संबोधित कर रही थीं। देहरादून में आयोजित इस काॅन्फ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि सीएस ने विदेश मंत्रालय की विदेश संपर्क योजना का स्वागत किया। कहा, इस पहल से राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों व हितधारकों को केंद्र सरकार द्वारा प्रवासियों के हित में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी मिलेगी।
कहा, कई देशों में रहने वाले उत्तराखंड के प्रवासियों की समस्याओं के समाधान में भी सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर विदेशों में रह रहे उत्तराखंड के मूल निवासियों की शिकायतों के समाधान और उनके हितों की रक्षा के लिए एक प्रवासी बोर्ड गठित किया जा रहा है।
कहा, विदेशों में शिक्षा के लिए जाने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रक्रियाओं, प्लेसमेंट एजेंसियों के सेंसटाइजेशन, सुरक्षित व कानूनी माइग्रेशन, वैवाहिक विवाद, मृतकों के पार्थिव शरीर व अवशेषों की वापसी की प्रक्रियाओं की जानकारी, प्रवासियों के संबंध में डेटा शेयरिंग का विशेष महत्व है।

Comments are closed.