Uttarakhand News 64 Trains Operations At Roorkee Station Will Be Affected Till 3 July Know Full Schedule – Amar Ujala Hindi News Live

ट्रेन
– फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
विस्तार
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रुड़की रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाली 64 ट्रेनों का परिचालन तीन जुलाई तक प्रभावित रहेगा। रुड़की रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य शुरू होने जा रहा है। इसके लिए यार्ड री-मॉडलिंग होना है। लाइनों को नॉन इंटरलॉकिंग किया जा रहा है। यह कार्य तीन जुलाई तक पूरा होगा। तब तक के लिए ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस अप-डाउन समेत 22 ट्रेनों को रद्द किया गया है। 18 ट्रेनों का रूट बदला गया है जबकि आठ ट्रेनें सहारनपुर से ही वापस हो जाएंगी। इसके अलावा, कई ट्रेनों का समय भी बदला गया है जो पहले के मुकाबले विलंब से चलेंगी। इससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।
यात्रियों को राहत रुड़की रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के बाद मिलने लगेगी। उधर, देवबंद लाइन का काम भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। बृहस्पतिवार से रुड़की-देवबंद खंड में पीएनपी और एनपी कार्य शुरू किया गया है। लाइनों को कनेक्ट किया जा रहा है। इसके चलते इस लाइन को ब्लॉक किया गया है।
रेलवे के यातायात निरीक्षक आरके मीणा ने बताया कि बृहस्पतिवार से 30 जून यानी चार दिन पीएनआई का काम चलेगा। इसके बाद एक जुलाई से तीन जुलाई तक एनपी का काम चलेगा। इसके चलते रुड़की रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन इस दौरान प्रभावित रहेगा।

Comments are closed.