Uttarakhand News: 814 Km Long Rural Roads Built In Uttarakhand In One Year – Amar Ujala Hindi News Live
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 814 किमी लंबी सड़कों का निर्माण किया गया। जो बीते वर्ष की तुलना में 206 किमी अधिक है। पीएमजीएसवाई-4 के तहत 1490 सड़क विहीन बसावटों को चिन्हित कर प्रथम चरण में लगभग 8500 किमी सड़कों का सर्वे पूरा कर डीपीआर पर काम शुरू कर दिया गया है।
