Uttarakhand News All Certificates Received Through Apuni Sarkar Will Be Linked To Aadhaar – Amar Ujala Hindi News Live

आधार से लिंक होंगे प्रमाण पत्र
– फोटो : Istock(प्रतीकात्मक तस्वीर)
विस्तार
प्रदेश में अपुणि सरकार के माध्यम से मिलने वाले सभी प्रमाणपत्र आधार से लिंक होंगे। इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) की ओर से कवायद तेज कर दी गई है।
अपुणि सरकार के माध्यम से 856 से ज्यादा सेवाएं जनता को घर बैठे मिल रही हैं। इससे जन्म प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, स्थायी निवास प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र समेत तमाम प्रमाणपत्र भी घर बैठे आवेदन करके मिल जाते हैं। अभी तक इन प्रमाणपत्रों की आधार से लिंकिंग नहीं है।
इसके चलते एक आधार नंबर पर कितने प्रमाणपत्र बने हैं, इसका पता नहीं चल पाता। आधार वेरिफिकेशन भी नहीं हो पाता है। आईटीडीए की निदेशक नितिका खंडेलवाल ने बताया, अब सभी प्रमाणपत्रों की आधार से लिंकिंग योजना पर काम हो रहा है। इसके लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) को पत्र भेज दिया गया है।
वहां से जैसे ही हरी झंडी मिलेगी, उस हिसाब से इसका शुल्क जमा करा दिया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही कि इस साल के आखिर तक प्रमाणपत्रों की आधार लिंक योजना शुरू हो जाएगी।
आधार पर कितने प्रमाणपत्र, तुरंत पता चलेगा
एक आधार पर कुल कितने प्रमाणपत्र जारी हुए हैं, तुरंत इसका पता चल सकेगा। अभी तक कोई व्यवस्था ऐसी नहीं है, जिससे ये पता चल सके कि किसी व्यक्ति ने कितने प्रमाणपत्र बनवाए हैं। ये व्यवस्था होने के बाद पूरा रिकॉर्ड पता चल सकेगा।

Comments are closed.