Uttarakhand News Army Chief Met Soldiers At Posts Inaugurated Radio Station In Jyotirmath – Amar Ujala Hindi News Live
ज्योतिर्मठ में पहले कम्युनिटी रेडियो स्टेशन आइबेक्स तराना, 88.4 एफएम का थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार को उद्घाटन किया। उन्होंने गढ़वाल क्षेत्र की अग्रिम चौकियों का भी दौरा किया। उन्होंने जवानों से बातचीत करते हुए हौसलाआफजाई की और उनके समर्पण की सराहना कर सतर्कता बनाए रखने पर जोर दिया।

Comments are closed.