Uttarakhand News Artificial Intelligence Will Alert As Soon As Tiger Steps Out Of Forest – Amar Ujala Hindi News Live

बाघ
– फोटो : instagram
विस्तार
अब जंगलात ने मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए परंपरागत के साथ ही वन महकमा तकनीक का भी सहारा ले रहा है। विभाग को पहली बार बाघ, हाथी और तेंदुओं के जंगल से आबादी की ओर कदम बढ़ाते ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिए अलर्ट मिल जाएगा। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में एआई का ट्रायल करीब 10 दिन पूर्व से शुरू कर दिया गया है।
विभागीय अफसरों का कहना है कि प्रयोग सफल रहा तो विभाग दूसरे संवेदनशील जगहों पर भी इस तकनीक का इस्तेमाल करेगा। वन विभाग अब पुराने तरीकों के साथ ही तकनीक की तरफ भी कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। पहली बार एआई का इस्तेमाल विभाग ने शुरू किया है।
प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव समीर सिन्हा कहते हैं कि जंगल से सटे आबादी वाले इलाकों में एआई तकनीक और आधुनिक कैमरा ट्रैप से वन्यजीवों के मूवमेंट पर नजर रखने का काम शुरू किया गया है। कार्बेट टाइगर के दो जगहों पर नए कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं। अभी तक जो कैमरा ट्रैप होते थे, उनमें फोटो खिंचती थी और चिप निकालने के लिए जाना पड़ता था।
बताया, अब जो नए कैमरे आए हैं, उनकी मेमोरी के अलावा बैटरी भी काफी समय तक चलती है। इन कैमरों में सिम और इंटरनेट सपोर्ट होता है। वे फोटो खींचने के बाद इंटरनेट के माध्यम से फोटो भेजते हैं। पर यह अभी उसी जगह पर कारगर होंगे जहां इंटरनेट की सुविधा होगी।

Comments are closed.