Uttarakhand News Do Not Ignore Tonsillitis It Can Lead To Heart And Kidney Disease Know Doctors Advice – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Jan 29, 2025 {“_id”:”6799e17f2c1c68f0e0023811″,”slug”:”uttarakhand-news-do-not-ignore-tonsillitis-it-can-lead-to-heart-and-kidney-disease-know-doctors-advice-2025-01-29″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Doctors Advice: टॉन्सिलाइटिस को न टालें…लग सकता है दिल और किडनी का रोग, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} – फोटो : Istock(प्रतीकात्मक तस्वीर) यह भी पढ़ें 20/4/10 का नियम जाने बिना लिया Car Loan तो उठाना पड़ सकता है… Jul 12, 2024 जैस्मिन अख्तर और सुखमन हीर ने अपने नए गाने… Dec 3, 2022 विस्तार सर्दी के मौसम में बच्चों में टॉन्सिलाइटिस रोग का खतरा बढ़ रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार इसे नजरअंदाज करना खतरनाक साबित हो सकता है। तीन सप्ताह से अधिक समय तक टॉन्सिलाइटिस रहने से दिल और किडनी की समस्या हो सकती है। इसके शुरुआती लक्षण सामने आते ही चिकित्सकीय परामर्श लें। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं सर्दी का मौसम बच्चों के लिए कई बीमारियों का कारण बन रहा है। इस तरह के मौसम में बच्चों में टॉन्सिलाइटिस का खतरा लगातार बढ़ रहा है। दून अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ की ओपीडी में हर रोज इस रोग से पीड़ित पांच से आठ मरीज पहुंच रहे हैं। इस रोग में बच्चों को खाना निगलने में तकलीफ, गले दर्द, बुखार और सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। चिकित्सक इसे संक्रमण को लेकर खासी चिंता भी जाहिर कर रहे हैं। National Games: खेलों का रोमांच शुरू… देहरादून में आज खेले जाएंगे वुशु और रग्बी सेवन्स समेत कई खेल दून अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव मखीजा बताते हैं कि टॉन्सिलाइटिस रोग लगातार तीन सप्ताह से अधिक समय तक रहने से दिल और किडनी को संक्रमित कर सकता है, जो जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसी स्थिति में ऑटोइम्यून डिसीज पैदा होती है, जो दिल और किडनी को नुकसान पहुंचाती है। टॉन्सिलाइटिस रोग दिल में रिमैटिक हार्ट डिसीज और किडनी में ग्लोमेरुलोनेफ्राइटिस रोग का कारण बनता है। Source link Like0 Dislike0 23259900cookie-checkUttarakhand News Do Not Ignore Tonsillitis It Can Lead To Heart And Kidney Disease Know Doctors Advice – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.