Uttarakhand News: Electricity Theft In 29 Cities Of State Is Taking A Toll On Upcl – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Jan 15, 2025 {“_id”:”6787960feee43173320313c5″,”slug”:”uttarakhand-news-electricity-theft-in-29-cities-of-state-is-taking-a-toll-on-upcl-2025-01-15″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Uttarakhand News: प्रदेश के 29 शहरों की बिजली चोरी पड़ रही UPCL पर भारी, चौंकाने वाले हैं आंकड़े”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} यह भी पढ़ें IND-W vs WI-W Live Update: वेस्टइंडीज से होगा टीम इंडिया का… Dec 15, 2024 18 दिनों में 187 मरीज मिले, 4 की हुई मौत; स्वाइन फ्लू भी बढ़ा Jun 19, 2022 बिजली – फोटो : अमर उजाला विस्तार उत्तराखंड के 29 शहरों की बिजली चोरी यूपीसीएल पर भारी पड़ रही है। इस बार यूपीसीएल ने नियामक आयोग में जो पिटीशन फाइल की है, उसमें इन शहरों का लाइन लॉस व एग्रीगेट टेक्निकल एंड कमर्शियल (एटी एंड सी) लॉस भी खुलकर स्पष्ट किया है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं इनमें मैदानी जिलों हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के कई शहर तो बिजली चोरी में शीर्ष पर हैं। बिजली चोरों पर लगाम लगाने की कोशिशों में यूपीसीएल की टीम के साथ मारपीट आम बात हो चुकी है। बीते एक साल में प्रदेशभर में करीब 15 ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिनमें बिजली चोरी पकड़ने गई टीमों पर हमला हुआ है। इतने जोखिम के बावजूद यूपीसीएल 29 शहरों में बिजली चोरी रोकने में कामयाब नहीं हो पा रहा है। ताजा आंकड़े बताते हैं कि मैदानी जिलों के कुछ शहर तो ऐसे हैं, जहां बिजली चोरी से होने वाला लाइन लॉस 80 फीसदी से भी ऊपर है। विशेषज्ञों के मुताबिक, लाइन लॉस को अगर तकनीकी लॉस के तौर पर देखें तो यह अधिकतम आठ से नौ फीसदी तक होना चाहिए, लेकिन यहां इससे 10 गुना तक लॉस हो रहा है। Haridwar: सुविधा…ड्रोन के जरिए ऋषिकेश एम्स से 23 मिनट में हरिद्वार जेल पहुंची दवाइयां, सैंपल भी भेजे Source link Like0 Dislike0 22419200cookie-checkUttarakhand News: Electricity Theft In 29 Cities Of State Is Taking A Toll On Upcl – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.