Uttarakhand News Every Year 1000 Ex-servicemen Will Be Sent Abroad For Jobs Now – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Sep 12, 2024 यह भी पढ़ें Stones Were Pelted On Administrative Team Which Reached To… Jul 20, 2024 Alwar News: Collector Took Meeting To Reduce Air Pollution… Oct 14, 2024 {“_id”:”66e1cc0ab0798c264e0c2607″,”slug”:”uttarakhand-news-every-year-1000-ex-servicemen-will-be-sent-abroad-for-jobs-now-2024-09-11″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Uttarakhand: पूर्व सैनिकों के लिए अच्छी खबर…अब विदेशों में भी खुलेगा नौकरी का रास्ता, ये है उपनल की तैयारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} Uttarakhand News: प्रवासी भारतीय जनशक्ति योजना के तहत पूर्व सैनिकों को विदेशों में मांग के अनुरूप नौकरी के लिए भेजने की तैयारी है। – फोटो : Amar Ujala Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार प्रदेश के पूर्व सैनिकों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड पूर्व सैनिक कर्मचारी निगम के माध्यम से उनके लिए विदेशों में भी नौकरी का रास्ता खुलने जा रहा है। उपनल के प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर जेएनएस बिष्ट (सेनि.) के मुताबिक औसतन हर साल 1000 पूर्व सैनिकों को नौकरी के लिए विदेश भेजा जाएगा। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं उपनल के प्रबंध निदेशक के मुताबिक प्रवासी भारतीय जनशक्ति योजना के तहत पूर्व सैनिकों को विदेशों में मांग के अनुरूप नौकरी के लिए भेजने की तैयारी है। उपनल को पूर्व में इसका लक्ष्य मिला था, लेकिन अनुबंध के लिए आने वाली कंपनियों की यह शर्त होती है कि इसके लिए उपनल का अपना भवन व जमीन होनी चाहिए। उपनल के पास वर्तमान में अपना भवन नहीं है। जो भवन है उसे सब एरिया की ओर से खाली करने का नोटिस दिया गया था। Uttarakhand: उपनल कर्मचारी की दुर्घटना में मौत पर आश्रितों को मिलेंगे 50 लाख रुपये, यह भी मिलेगी सुविधा Source link Like0 Dislike0 14931100cookie-checkUttarakhand News Every Year 1000 Ex-servicemen Will Be Sent Abroad For Jobs Now – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.