Uttarakhand News Five Tourists From Rishikesh Stranded Near Gamshali For Five Days Due To Snowfall – Amar Ujala Hindi News Live

चमोली के गमशाली गांव में बर्फ में फंसे पर्यटक
– फोटो : अमर उजाला जागरुक पाठक।
विस्तार
नीती घाटी घूमने आए पांच पर्यटक बर्फबारी के कारण पांच दिनों तक गमशाली में फंसे रहे। ऋषिकेश के इन पर्यटकों के लिए आईटीबीपी ने रहने व खाने की व्यवस्था की। सड़क पर बर्फ के कारण यहां पर वाहनों का संचालन नहीं हो पाया तो वे बर्फ हटाने वाली बीआरओ की मशीन के साथ-साथ करीब तीन किलोमीटर आगे बुरांस नामक जगह तक पहुंचे। इसके बाद यह मलारी में रुक गए। अब बृहस्पतिवार को ही यह गंतव्य को रवाना हो सकेंगे। सोशल मीडिया पर फंसे युवकों का वीडियो वायरल हुआ तो इसका पता चला।

Comments are closed.