Uttarakhand News Heli Services Approved On Five New Routes Tender Issued – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Feb 10, 2025 {“_id”:”67a8d6682a25a6677d0b2245″,”slug”:”uttarakhand-news-heli-services-approved-on-five-new-routes-tender-issued-2025-02-09″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Uttarakhand: पांच नए मार्गों पर हेली सेवाओं को मंजूरी, गंगोत्री के लिए भी तैयारी तेज हुई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} हेलीकॉप्टर – फोटो : अमर उजाला। यह भी पढ़ें Bikaner News: Bike Rider Absconded After Stealing Clothes Of… Dec 10, 2024 This Is How The New Ig Umesh Joga Not Only Controlling… Oct 24, 2024 विस्तार उत्तराखंड के पांच शहरों तक अब हेली सेवाएं शुरू होंगी। इन मार्गों को उड़ान योजना के तहत मंजूरी मिल गई है। वहीं, गंगोत्री के लिए भी इस बार यात्रा के दौरान हेली सेवाएं देने की तैयारी तेज कर दी गई है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (युकाडा) की सीईओ सोनिका के मुताबिक, पांच नए मार्गों पर भी हेली सेवाएं संचालित करने की मंजूरी मिल गई है। जल्द ही इसके लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्राधिकरण इस बार खरसाली से गंगोत्री तक हेली सेवाएं शुरू करने की भी तैयारी कर रहा है। इसके लिए हेलिपैड की फिजिबिलिटी चेक की जा चुकी है। खरसाली से वाहन से करीब सात घंटे का रास्ता कुछ ही मिनटों में तय हो जाएगा। इन दिनों युकाडा ने देहरादून से गौचर, जोशियाड़ा, श्रीनगर पौड़ी और टिहरी की हेली सेवाओं के लिए निविदा जारी की है। इनमें से गौचर और जोशियाड़ा की सेवाएं पहले से चल रही हैं। नए सिरे से इनका टेंडर होगा। National Games: बदला मेडल सेरेमनी का रूप…एथलीट के लिए पदक लेकर आया मौली रोबोट, रोवर ने उठाए चक्के इन पांच मार्गों पर मिली हेली सेवाओं की मंजूरी – हिंडन से पिथौरागढ़ – टिहरी-देहरादून-टिहरी – गौचर-श्रीनगर-टिहरी-श्रीनगर – नई टिहरी-श्रीनगर-नई टिहरी – अल्मोड़ा-पंतनगर-अल्मोड़ा Source link Like0 Dislike0 23945600cookie-checkUttarakhand News Heli Services Approved On Five New Routes Tender Issued – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.