Uttarakhand News It Is Difficult For Children Of Unrecognized Madrasa Schools To Get Admission – Amar Ujala Hindi News Live
राज्य बाल आयोग ने कहा कि बिना मान्यता चल रहे मदरसा विद्यालयों के बच्चों का भविष्य अधर में नजर आ रहा है। ऐसे बच्चों को आगे दूसरे विद्यालयों में दाखिला मिलना मुश्किल हो रहा है। आयोग ने यह टिप्पणी मुस्लिम बस्ती में संचालित मॉडर्न मदरसा के खिलाफ एक शिकायत पर सुनवाई के दौरान की।
