Uttarakhand News Minority Scholarship Scam In 17 Institutions Report Reached The Government – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Jun 17, 2025 यह भी पढ़ें Jodhpur: डीआरएम ने किया जोधपुर-भीलड़ी रेलखंड के विंडो… Apr 7, 2025 MP News: शताब्दी एक्सप्रेस पर दतिया और ग्वालियर में पथराव,… Jun 12, 2025 शासन को अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए संचालित केंद्र पोषित छात्रवृत्ति में अनियमितताओं के संबंध जांच रिपोर्ट मिल गई है। जिला प्रशासन ने जांच कर रिपोर्ट सौंपी है, इसमें प्रथम दृष्टया 92 संस्थानों में से 17 संस्थानों में अल्पसंख्यक छात्रों की छात्रवृत्ति में घोटाला मिला है, अब मामले में एफआईआर कराने की तैयारी है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के विश्लेषण में कतिपय संस्थान और स्कूल संदिग्ध पाए गए थे। इसके बाद शासन ने राज्य में 92 संस्थानों और स्कूलों में जांच के आदेश दिए थे। जिलाधिकारियों को एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जांच करने का निर्देश दिया था। हाल में शासन ने जिलाधिकारियों को स्मरण पत्र भेजकर मामले में जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था। जांच रिपोर्ट आई है, उसमें प्रथमदृष्टया 92 संस्थानों में से 17 संस्थानों में अल्पसंख्यक छात्रों की छात्रवृत्ति में गड़बड़ी सामने आई है। इन 17 संस्थानों में 1058 छात्रों ने अनुचित तरीके से छात्रवृत्ति प्राप्त की है। एक अनुमान से लगभग 91 लाख रुपये की छात्रवृत्ति का घोटला हुआ है। Dehradun: रायपुर के वैदिक साधन आश्रम गुरुकुल से तीन बच्चे लापता, एडमिशन के लिए चंडीगढ़ से लाए गए थे तीनों Source link Like0 Dislike0 29006400cookie-checkUttarakhand News Minority Scholarship Scam In 17 Institutions Report Reached The Government – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.