Uttarakhand News Now Mori Phc Becomes Chc And Sitarganj Sub District Hospital – Amar Ujala Hindi News Live

सीएम पुष्कर सिंह धामी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रदेश सरकार ने ऊधमसिंह नगर जिले के सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय और उत्तरकाशी जिले के मोरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा बढ़ाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर दिया है।
दोनों अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों और अन्य पदों को भरने की स्वीकृति मिल गई है। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया, सितारगंज में 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 90 बेड का उप जिला चिकित्सालय में उच्चीकृत किया गया है। अस्पताल के संचालन के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक समेत कुल 65 पदों की स्वीकृति दी गई है।
इनमें 40 पद नए सृजित किए गए हैं। नवसृजित पदों में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के अलावा एक आर्थोपैडिक सर्जन, एक नेत्र शल्यक, एक रेडियोलॉजिस्ट, एक पैथोलोजिस्ट, चार वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी, 10 नर्सिंग अधिकारी और एक लैब टेक्नीशियन शामिल है। इसके अलावा 20 पद आउटसोर्स से होंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा पर मोरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा दिया गया है। अस्पताल के संचालन के लिए 37 पदों की स्वीकृति दी गई है। इसमें 12 पद आउटसोर्स से भरे जाएंगे।

Comments are closed.