Uttarakhand News On Ucc Report Public Cm Dhami Said Law Will Be Implemented In State Soon – Amar Ujala Hindi News Live – Uttarakhand:यूसीसी की रिपोर्ट सार्वजनिक होने पर बोले सीएम धामी

सीएम धामी
– फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
विस्तार
नियम एवं क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने विशेषज्ञ समिति द्वारा तैयार की गई समान नागरिक संहिता उत्तराखंड की रिपोर्ट को आज सार्वजनिक कर दिया है। रिपोर्ट के सार्वजनिक होने पर सीएम धामी ने कहा कि जन-जन में यूसीसी को लेकर एक जिज्ञासा थी, अब इसकी रिपोर्ट को https://ucc.uk.gov.in पर सार्वजनिक कर दिया गया है। जल्द ही इस कानून को लागू कर दिया जाएगा। निश्चित रूप से यूसीसी के लागू होने के बाद कई कानूनों की जटिलताएं समाप्त होंगी, लोगों को आसानी से न्याय मिल सकेगा।
बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने यूसीसी का कानून तो पारित कर दिया था, लेकिन अनुसंधान रिपोर्ट को अभी तक पर्दे में रखा था। आज अनुसंधान रिपोर्ट को जनता के सामने रख दिया गया है।
उत्तराखण्ड के जन-जन में यूसीसी को लेकर एक जिज्ञासा थी, अब इसकी रिपोर्ट को https://t.co/uy3jQy00Hp पर सार्वजनिक कर दिया गया है। जल्द ही इस कानून को लागू कर दिया जाएगा। निश्चित रूप से यूसीसी के लागू होने के बाद कई कानूनों की जटिलताएं समाप्त होंगी, लोगों को आसानी से न्याय मिल सकेगा…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 12, 2024

Comments are closed.