Uttarakhand News Out Of 88 Madrasas Only 48 Have Been Recognized By Madrasa Board 40 Will Be Re-examined – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Mar 28, 2025 0 प्रदेश में बिना मान्यता चल रहे 88 मदरसों में से 48 मदरसों को मदरसा बोर्ड की मान्यता मिली है। जबकि 40 मदरसों के प्रकरणों की फिर से जांच होगी। विभाग के निदेशक राजेंद्र कुमार के मुताबिक कमियां दूर होने के बाद ही उन्हें मान्यता दी जाएगी। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं प्रदेश में कई मदरसे बिना मान्यता चल रहे हैं। मदरसा संचालकों का कहना है कि इसके लिए मदरसा बोर्ड में आवेदन किया हुआ है, लेकिन मान्यता के लिए सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी पिछले कई साल से उन्हें मान्यता नहीं मिली। Uttarakhand: जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश, सील मदरसों के बच्चों का पास के स्कूलों में कराएंगे दाखिला वहीं, बिना मान्यता के नाम पर उन्हें सील किया जा रहा है। जो उनके साथ अन्याय है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निदेशक राजेंद्र कुमार के मुताबिक राज्य में 88 मदरसों ने मान्यता के लिए आवेदन किया था। जिनके मान्यता के प्रकरण लंबित थे, इसमें से 48 को मान्यता दी जा चुकी है। वहीं अन्य के मामले में फिर से जांच के लिए कहा गया है। वहीं, 49 मदरसों की मान्यता का नवीनीकरण किया गया है। 48 मदरसों को मान्यता मिलने के बाद राज्य में अब मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या बढ़कर 452 हो गई है। यह भी पढ़ें धनुष की अधूरी प्रेम कहानी की हीरोइन बनी ये एक्ट्रेस, आंख में… Jan 28, 2025 Aqi Reached Moderate Category Due To Increase In Wind Speed… Dec 14, 2024 Source link Like0 Dislike0 26620000cookie-checkUttarakhand News Out Of 88 Madrasas Only 48 Have Been Recognized By Madrasa Board 40 Will Be Re-examined – Amar Ujala Hindi News Liveyes