Uttarakhand News Shri Siddhabali Festival Started With Pindi Maha Abhishek In Kotdwar – Amar Ujala Hindi News Live

कोटद्वार में सिद्धबली महोत्सव शुरू
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कोटद्वार के प्रसिद्ध सिद्धपीठ श्रीसिद्धबली मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पिंडी और हनुमान के महाभिषेक के साथ तीन दिवसीय श्रीसिद्धबाबा अनुष्ठान महोत्सव शुरू हो गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाभिषेक में शामिल होकर सिद्धबाबा से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
शुक्रवार सुबह करीब छह बजे पंडित देवी प्रसाद भट्ट के सानिध्य में 12 वेदपाठियों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन शुरू हुआ। मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ. जेपी ध्यानी, जीत सिंह पटवाल और कृषि विकास मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष सुमन कोटनाला ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ खोह नदी में गंगा पूजन किया।
इसके बाद 11 कन्याएं गढ़वाल के पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढोल, दमाऊ और मशकबीन की धुन के साथ नदी से जल लेकर मंदिर पहुंची। मंदिर में पिंडी पूजन और हनुमान की मूर्ति का महाभिषेक किया गया। इसके बाद हवन स्थल परकलश स्थापना के साथ श्रीसिद्धबली बाबा का पूजन किया गया।

Comments are closed.