Uttarakhand News Transfer Process In Education Department Halted, High Court Imposed Ban – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On May 25, 2025 यह भी पढ़ें International Dussehra Festival: Colours Of Indian And… Oct 19, 2024 Bseb Bihar Board Class 12 Special Practical Exams Admit Card… Apr 29, 2025 शिक्षा विभाग में तबादलों की प्रक्रिया रुक गई है। शिक्षा सचिव रविनाथ रामन के मुताबिक हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा के एक मामले में सुगम-दुर्गम को लेकर तबादलों पर रोक लगाई है। विभाग की ओर से इस पर न्याय विभाग से परामर्श लिया जा रहा है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं प्रदेश में शिक्षकों और कर्मचारियों के तबादलों के लिए तबादला एक्ट बना है। जिसके तहत इस साल मार्च से तबादले की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। मंडल और जिला स्तर पर तबादला समितियों के गठन के बाद प्रत्येक संवर्ग के लिए सुगम-दुर्गम क्षेत्र एवं तबादलों के लिए पात्र शिक्षकों और संभावित खाली पदों की सूची जारी की जानी थी, लेकिन इस बीच हाईकोर्ट के एक आदेश के बाद विभाग में तबादले की प्रक्रिया रुक की गई है। शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया है कि उत्तरकाशी जिले में एक ही क्षेत्र के दो विद्यालयों में जूनियर हाईस्कूल को दुर्गम क्षेत्र और प्राथमिक विद्यालय को सुगम क्षेत्र में होना दर्शाया है। जिस पर हाईकोर्ट ने सुगम-दुर्गम के आधार पर तबादले पर रोक लगाई है। शिक्षा सचिव रविनाथ रामन के मुताबिक तबादला एक्ट के तहत सभी तबादले सुगम-दुर्गम के आधार पर होते हैं। अपर सचिव कार्मिक ललित मोहन रयाल के मुताबिक तबादलों पर रोक का प्रस्ताव अभी कार्मिक विभाग को नहीं मिला। इस तरह का प्रस्ताव आने पर इसे सक्षम स्तर पर रखा जाएगा। Uttarakhand: प्रदेश के फलों पर ग्लोबल वार्मिंग का हमला, कहीं बागवानी का क्षेत्र घटा तो कहीं उत्पादन आधा हो गया Source link Like0 Dislike0 27786200cookie-checkUttarakhand News Transfer Process In Education Department Halted, High Court Imposed Ban – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.