Uttarakhand News Ujvnl Made A Record Of Electricity Production In One Day – Amar Ujala Hindi News Live

electricity
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रदेश में उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजेवीएनएल) ने अपनी स्थापना से लेकर आज तक का सर्वाधिक बिजली उत्पादन का रिकॉर्ड कायम किया है। इससे पहले 18 अगस्त को सर्वाधिक उत्पादन हुआ था, जिसे 25 अगस्त को तोड़ दिया।
यूजेवीएनएल के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल ने बताया, निगम ने 25 अगस्त को 2.6 करोड़ यूनिट (26.015 मिलियन यूनिट) विद्युत उत्पादन किया, जो निगम का अपनी स्थापना के बाद से अब तक का किसी भी एक दिन का सर्वाधिक उत्पादन है। अगस्त में पिछले कुछ दिनों में निगम ने दो बार अपना सर्वकालिक एक दिन का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन किया है।
सबसे पहले निगम की परियोजनाओं से 13 अगस्त को 2.5 करोड़ यूनिट उत्पादन हुआ। इसके बाद 18 अगस्त को इससे भी अधिक 2.59 करोड़ यूनिट विद्युत उत्पादन हुआ। निगम के छिबरो विद्युतगृह ने भी अभी हाल ही में 19 अगस्त को 49 लाख यूनिट विद्युत उत्पादन किया, जो निगम की स्थापना के बाद से अभी तक का एक दिन का सर्वाधिक उत्पादन है।
ये भी पढ़ें…Uttarakhand News: प्रदेश में सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए मिलेगा इंफ्रास्ट्रक्चर का बजट, अब बाधा होगी दूर
डॉ. सिंघल ने कहा, हालांकि परियोजना क्षेत्रों में कहीं भारी बारिश के कारण विद्युत उत्पादन में बाधाएं आईं, तो कहीं नदियों के जलप्रवाह में पिछले वर्ष की तुलना में कमी देखी गई। फिर भी अपनी बेहतरीन कार्य संस्कृति और प्लानिंग से निगम ने विपरीत परिस्थितियों में भी रिकॉर्ड उत्पादन किया है। निगम की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए प्रबंध निदेशक ने कहा, यह उपलब्धि विद्युतगृहों की मशीनों के बेहतर संचालन, रखरखाव एवं कार्मिकों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से ही संभव हुई है।

Comments are closed.