Uttarakhand News Ulema Said There Is No Problem In Teaching Sanskrit In Madrasas But It Should Not Be Imposed – Amar Ujala Hindi News Live

मदरसा के बच्चे।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड में पंजीकृत मदरसों में जल्द ही विषय के रूप में संस्कृत भी पढ़ाई जाएगी। संस्कृत बोर्ड से अनुबंध होते ही मदरसों में संस्कृत पाठ्यक्रम लागू होगा। हालांकि उलेमा का कहना है कि संस्कृत पढ़ाने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन मदरसों पर थोपा न जाए। जो मदरसे पढ़ाना चाहते हैं और जो बच्चे पढ़ना चाहते वह ही संस्कृत पढ़ें।

Comments are closed.