Uttarakhand News Vigilance Arrested Vdo Of Laksar Block Disproportionate Assets – Amar Ujala Hindi News Live

ग्राम विकास अधिकारी से पूछताछ
– फोटो : freepik.com(प्रतीकात्मक)
विस्तार
आय से अधिक संपत्ति अर्जित के आरोप में हरिद्वार के लक्सर ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की जांच में वीडीओ के पास 300 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिली है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी ग्राम विकास अधिकारी रामपाल पर आय से अधिक संपत्ति को लेकर शिकायर दर्ज की गई थी। पूछताछ में सामने आया कि एक जनवरी 2007 से 31 दिसंबर 2018 तक वैध स्रोतों से अर्जित कुल प्राप्त आय 1,50,52,159 व कुल व्यय 6,23,32,159 था। जो कि कुल आय से 4,72,80000 अधिक होना पाया गया है। जो कि आय के सापेक्ष 314 प्रतिशत अधिक है।
Uttarakhand: सीएम धामी का बड़ा एलान, कहा-अगले साल सशक्त भू-कानून लाएगी सरकार, यूसीसी पर कही बड़ी बात
अरोपी रामपाल से इसके बारे में जानकारी मांगी गई कोई भी जानकारी नहीं दी गई। जांच के बाद गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

Comments are closed.