Uttarakhand News Way To Kedarnath Dham Will Be Easy Gaurikund Road Will Secure From Landslide – Amar Ujala Hindi News Live

गौरीकुंड केदारनाथ मार्ग
– फोटो : अमर उजाला (फाइल फोटो)
विस्तार
केदारनाथ धाम जाने की राह में मुश्किलें अब दूर होगी। सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच मार्ग को नदी से कटाव और भूस्खलन से बचाव के लिए सुरक्षात्मक कार्याें की योजना तैयार हो गई है। इन कामों पर 46 करोड़ से अधिक खर्च होंगे। पिछले साल जुलाई में अतिवृष्टि में सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच पांच किमी मार्ग को काफी नुकसान पहुंचा था।

Comments are closed.