Uttarakhand News Whether It Is Barren Or Vacant Land, The Software Will Tell Which Trees To Plant – Amar Ujala Hindi News Live

पौधा
– फोटो : iStock
विस्तार
अक्सर हमें पता नहीं होता कि हमारे प्रदेश में बड़ी संख्या में पेड़ लगाने के लिए कौन सी जगहें खाली पड़ी है और वहां किस तरह के पौधे लगाए जाने उपयुक्त होंगे। कई बार सरकारी अभियान चलाकर बड़ी संख्या में पौधे रोपे जाते हैं, लेकिन वर्षों बाद उनका नामोनिशां नहीं दिखाई देता। अब एफआरआई का शोध इस समस्या का पूरी तरह समाधान करेगा। पायलट प्रोजेक्ट के तहत पूरे पंजाब प्रांत के लिए एफआरआई साफ्टवेयर तैयार कर रहा है। देश में अपनी तरह के इस पहले प्रोजेक्ट की खासियत यह है कि प्रदेश के नक्शे पर किसी भी जगह क्लिक करते ही पता चलेगा कि वहां किस तरह की जलवायु और मिट्टी है और किस तरह के पौधे लगाएं।
वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) देहरादून के वैज्ञानिक नीलेश यादव ने बताया कि पंजाब वन विभाग की ओर से दिए गए प्रोजेक्ट के तहत पूरे प्रदेश के लिए डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (डीएसएस) साफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। इस साफ्टवेयर के जरिए प्रदेश के नक्शे पर कहीं भी क्लिक करेंगे तो उसके अक्षांश और देशांतर के साथ ही संबंधित जगह की मिट्टी, उसकी प्रकृति, तापमान, जलवायु, मौसम आदि की सभी जानकारी सामने आ जाएगी। वह मिट्टी दलदली है, उपजाऊ है या बंजर इस समेत सभी जानकारी मिलेगी। इसके बाद साफ्टवेयर यह बताएगा कि उस जगह पर कौन से ऐसे पौधे हैं जो जीवित रहेंगे। इस शोध में इजरायल की बेन गुरियन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रूवन योसेफ और श्रेय रखोलिया भी शामिल हैं। ऐसे में यह साफ्टवेयर उत्तराखंड समेत अन्य प्रदेशों में वनीकरण एवं वन प्रशासन को नीतियों के निर्माण करने में मददगार हो सकता है।
Uttarakhand: ई-विधानसभा बनने के बाद पूरी तरह पेपरलेस होगा कामकाज, नेवा प्रोजेक्ट पर चल रहा काम

Comments are closed.