Uttarakhand Nikay Chunav Supporters Candidates Clashed Former Cm Name Was Not Included In Voter List – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Jan 24, 2025 {“_id”:”67921a598dc8e175810a87b6″,”slug”:”uttarakhand-nikay-chunav-supporters-candidates-clashed-former-cm-name-was-not-included-in-voter-list-2025-01-23″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Nikay Chunav: हरिद्वार में मतदान केंद्रों के बाहर भिड़े प्रत्याशियों के समर्थक, पुलिस ने फटकारी लाठियां”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} यह भी पढ़ें 7वीं की छात्रा से दुष्कर्म कर बनाया एमएमएस Nov 14, 2022 Tragedy of errors: Rajasthan doctors operate on father… Apr 17, 2025 हरिद्वार में मतदान को जुटी भीड़ – फोटो : अमर उजाला विस्तार हरिद्वार में कई वार्डों में मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतार लगी है। अंदर मतदान की गति बेहद धीमी तरीके से चल रही है। ऐसे में व्यवस्था भी गड़बड़ा रही है। भीड़ बढ़ने से यातायात व्यवस्था की प्रभावित हो रही है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं वार्ड नंबर 45 का मतदान केंद्र ईदगाह रोड अलमोरिद स्कूल में बनाया गया है। यहां मतदान की व्यवस्था बिल्कुल गड़बड़ा गई है। मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है। अंदर भी वोटिंग बड़ी धीमी गति से चल रही है। मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ नरेश चौधरी पहुंचे हैं। व्यवस्था बनवाने में जुटे हैं। बाहर लगी कतार को टोकन के अनुसार अंदर भेजने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं, नगर निगम के कई वार्डों में मतदान को लेकर भाजपा कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थक आमने-सामने आ गए। कई जगह पर पुलिस ने लाठियां फटकार कर लोगों को खदेड़ा और मामले को शांत कराया। पुलिस अब लगातार झगड़ा की आशंका वाले बूथों पर लगातार निगरानी कर रही है। बृहस्पतिवार की सुबह वार्ड नंबर 41 के मतदान केंद्र के बाहर कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन भिड़ गए। यहां पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ गई। इसके अलावा पांवधोई में भी भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी समर्थक आमने-सामने आ गए। यहां दूसरे समर्थकों ने किसी तरह मामला संभाला। इसके अलावा कनखल और उत्तरी हरिद्वार में भी समर्थकों के बीच नोंकझोंक हुई। Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Live: बूथों पर वोट डालने उमड़ी भीड़, प्रदेश में 2 बजे तक 42.19 फीसदी मतदान Source link Like0 Dislike0 22924800cookie-checkUttarakhand Nikay Chunav Supporters Candidates Clashed Former Cm Name Was Not Included In Voter List – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.