Uttarakhand Players Ankita Dhyani Paramjit And Suraj Panwar Met Cm Dhami After Returned From Paris Olympic – Amar Ujala Hindi News Live

सीएम धामी से मिले खिलाड़ी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पेरिस ओलिंपिक में प्रतिभाग कर लौटे खिलाड़ी अंकिता ध्यानी, परमजीत सिंह एवं सूरज पंवार ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सीएम आवास में भेंट की।
मुख्यमंत्री ने तीनों खिलाड़ियों को बधाई दी और सम्मानित किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सूरज पंवार ने 42 किमी रेस वॉक मिक्स्ड रिले, परमजीत सिंह ने 20 किमी रेस वॉक एवं अंकिता ध्यानी ने 5000 मीटर में प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे आगे आने वाली प्रतियोगिताओं में पूरे समर्पण से अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करें। राज्य सरकार और प्रदेश की जनता उनके साथ है।
पेरिस ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले देवभूमि उत्तराखण्ड के प्रतिभावान खिलाड़ी सूरज पंवार जी, परमजीत सिंह जी एवं अंकिता ध्यानी जी ने शासकीय आवास पर भेंट की। इस अवसर पर खिलाड़ियों ने अपने ओलंपिक के अनुभव भी साझा किए।
आप सभी का ओलंपिक जैसे विश्व के सबसे बड़े खेल मंच पर देश का… pic.twitter.com/t0uqywBQYZ— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 20, 2024

Comments are closed.