Uttarakhand Police Brought Lucc Chairman Dinesh From Barabanki To Dehradun On Warrant B, Accused Of Fraud – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Apr 24, 2025 धोखाधड़ी के मामले में पौड़ी पुलिस एलयूसीसी कंपनी के चेयरमैन दिनेश उर्फ डीके को वारंट बी पर बाराबंकी से देहरादून लाई है। देहरादून में आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली पौड़ी, श्रीनगर, कोटद्वार, ऋषिकेश, पटेल नगर, टिहरी गढ़वाल में व सीबीसीआईडी में दर्ज मुकदमों पर न्यायालय से वारंट बी जारी किया गया था। न्यायालय द्वारा उक्त सभी मामलों में आरोपी की रिमांड स्वीकार की गई। आरोपी दिनेश सिंह ने पूछताछ में बताया एलयूसीसी कंपनी में चेयरमैन के पद पर नियुक्त था। Dehradun: नशा मुक्ति केंद्र में झगड़ा; एक व्यक्ति की हत्या, लंबे समय से विवादों में राजधानी के रिहैब सेंटर इस प्रकरण में पूर्व में जेल जा चुके आरोपियों उत्तम सिंह राजपूत, शबाब हुसैन, समीर अग्रवाल, परीक्षित पारसे के साथ मिलकर उसने उत्तराखंड में कई जगहों व अन्य राज्यों में कंपनी की अलग अलग शाखाएं खोली। कंपनी का मुख्य आरोपी समीर अग्रवाल दुबई में मौजूद है जो समिति का मालिक एवं सीएमडी था। बताया कि इस मामले में प्रकाश में आए अन्य आरोपियों की संपत्ति की जांच भी पुलिस टीम करने में जुटी है और शीघ्र ही इनकी संपत्ति भी सीज की जाएगी। साथ ही ललितपुर, यूपी जेल में बंद आरोपियों का रिमांड भी पुलिस टीम द्वारा लिया जाएगा। यह भी पढ़ें MP News: वीआईपी सुरक्षा के बीच मध्यप्रदेश में उपराष्ट्रपति,… Dec 15, 2024 Himachal Masjid Dispute Devbhoomi Sangharsh Samiti Protest… Sep 28, 2024 Source link Like0 Dislike0 26309200cookie-checkUttarakhand Police Brought Lucc Chairman Dinesh From Barabanki To Dehradun On Warrant B, Accused Of Fraud – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.