Uttarakhand Raghvi Bist Will Play Odi Series With Indian Team Against Ireland In Rajkot – Amar Ujala Hindi News Live

राघवी बिष्ट
– फोटो : BCCI
विस्तार
साल 2022 के महिला अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाकर कीर्तिमान रचने वाली उत्तराखंड की बेटी राघवी बिष्ट एक बार फिर भारतीय टीम के लिए खेलेंगी। उनका चयन भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ है। वह तीन मैचों की वनडे सीरीज में आयरलैंड के खिलाफ खेलती नजर आएंगी। यह सीरीज 10 जनवरी से राजकोट में शुरू होगी।

Comments are closed.