Uttarakhand Rainfall Badrinath Highway Closed For Fiver Hours Due To Heavy Rain And Debris – Amar Ujala Hindi News Live

बदरीनाथ हाईवे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे कई जगहों पर बदहाल स्थिति में पहुंच गया है। पातालगंगा, पागलनाला, भनेरपाणी और गुलाबकोटी में थोड़ी बारिश होने पर भी हाईवे बंद हो रहा है। शुक्रवार को भी जगह-जगह पर हाईवे बाधित होने से करीब पांच घंटे तक वाहनों की आवाजाही थमी रही। इस दौरान हाईवे के दोनों ओर फंसे करीब 600 श्रद्धालुओं ने अपने वाहनों में बैठकर ही रास्ते के खुलने का इंतजार किया।
Trending Videos
बृहस्पतिवार रात को शुरू हुई बारिश शुक्रवार सुबह चार बजे थमी। इससे बदरीनाथ हाईवे चार जगह पर मलबा आने से बंद हो गया। सुबह एनएचआईडीसीएल की जेसीबी हाईवे को खोलने में जुट गई। सुबह आठ बजे कंचन गंगा के पास हाईवे को सुचारू किया गया। वहीं पागलनाला सहित अन्य जगह पर सुबह दस बजे तक मलबा हटाया जा सका। जिसके बाद हाईवे पर यातायात सुचारू हुआ। इसके बाद जगह-जगह फंसे करीब 600 श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य को भेजा गया।

Comments are closed.