Uttarakhand Snowfall Traffic Halted On Gangotri Highway For Third Day Badrinath Auli Road Also Closed – Amar Ujala Hindi News Live

गंगोत्री हाईवे बंद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बारिश-बर्फबारी के बाद से मौसम में ठंडक और बढ़ गई है। पहाड़ में रास्ते अभी भी बंद है। तीसरे दिन भी गंगोत्री हाईवे पर सामान्य वाहनों की आवाजाही सुचारू नहीं हो पाई है। बीआरओ के अनुसार छोटे और चेन लगे वाहन ही आवाजाही कर सकते हैं। सुक्की टॉप से झाला और हर्षिल के बीच करीब एक फीट बर्फ होने के कारण बीआरओ को परेशानी हो रही है।

Comments are closed.