Uttarakhand Soldier Martyred In Rajasthan During Training Funeral At House In Karnaprayag – Amar Ujala Hindi News Live

जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा घर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान के जैसलमेर में ट्रेनिंग के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से उत्तराखंड के कर्णप्रयाग निवासी जवान ने बलिदान दे दिया। बलिदानी नायक संदीप कुमार का पार्थिव शरीर आज उनके घर कर्णप्रयाग लाया गया। यहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
बता दें कि नायक संदीप कुमार की बीते छह दिसंबर को ट्रेनिंग के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई थी। उनके बलिदान होने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
आज उनका पार्थिव शरीर विकासखंड कर्णप्रयाग के झूरकंडे उनके घर लाया गया। सूबेदार दिगपाल प्रसाद ने बताया कि घर पर बलिदानी के अंतिम दर्शन परिवार को कराने के बाद पैतृक घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बलिदानी को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

Comments are closed.