Uttarakhand Teachers Transfer List Now Seriously Ill Teachers Will Be Transferred – Amar Ujala Hindi News Live

तबादला आदेश
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
शिक्षा विभाग में धारा 27 के तहत शिक्षकों के तबादलों की तैयारी है। विभाग को तबादलों के लिए करीब 300 शिक्षकों के आवेदन मिले हैं। शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान के मुताबिक, तबादलों के प्रस्ताव को शासन को भेजा जाएगा। शासन में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी इन पर निर्णय लेगी।
प्रदेश में शिक्षकों और कर्मचारियों के तबादलों के लिए तबादला एक्ट बना है। तबादला एक्ट के तहत अनिवार्य और अनुरोध के आधार पर तबादले किए जाते हैं। इसके बाद उन शिक्षकों के तबादले किए जाते हैं, जो एक्ट के दायरे में नहीं आते। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी धारा 27 के तहत होने वाले इन तबादलों पर निर्णय लेती है।
विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, प्राथमिक के सहायक अध्यापक से लेकर सहायक अध्यापक एलटी एवं प्रवक्ताओं के तबादलों के लिए विभाग को आवेदन मिले हैं। उधर, प्रदेश की शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने कहा, धारा 27 के तहत तबादलों के लिए सूची बनी है। जिसे शासन को भेजा जाएगा। शासन स्तर से इन तबादलों पर निर्णय लिया जाता है।

Comments are closed.