Uttarakhand Weather:भारी बारिश से कोटद्वार में तबाही, मालन पुल टूटा, कई गांव से संपर्क कटा, युवक बहा – Uttarakhand Weather News Kotdwar Malan Bridge Collapse After Heavy Rain Many Villages Connections Cut Off

कोटद्वार का मालन पुल टूटा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तराखंड में बारिश का रुकने का नाम नहीं ले रही है। कोटद्वार और पर्वतीय क्षेत्र में गुरुवार को भी भारी बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश से जहां एक ओर जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा, वहीं पहाड़ों के दरकने से मलबा आने से सड़कें बाधित हो गई। उधर, सुबह कोटद्वार भाबर का एक महत्वपूर्ण मालन पुल अचानक भरभराकर टूट गया। जिसके चलते यहां आवागमन पूरी तरह से ठप है। साथ ही भाबर क्षेत्र का कई गांव से संपर्क टूट गया है।
पुल टूटने से नदी में बहा युवक
कोटद्वार में मालन पुल के टूटने से हल्दूखाता मल्ला निवासी प्रशांत डबराल(40) पुत्र प्रकाश डबराल बह गया। उसके दो साथी हुकुम सिंह और रविंद्र ने पुल की रेलिंग पकड़कर किसी तरह जान बचाई। घायल अवस्था में दोनों को बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, दो युवकों के बाइक सहित पुल से गिरकर नदी में बहने की भी सूचना है।
Chardham Yatra: बदरीनाथ हाईवे चार जगह बंद, जगह-जगह फंसे यात्री, यमुनोत्री मार्ग पर गिर रहे पत्थर
गुर्जर डेरे में पानी घुसा
बारिश से गूलर झाला के गुर्जर डेरे में पानी घुस गया। कमोबेश यही हाल लालढंग किलर खान मोटर मार्ग पर है। लैंसडौन वन प्रभाग के जंगलों से जितनी भी नदी नीचे आ रही हैं सब उफान हैं।

Comments are closed.