Uttarakhand Weather Alaknanda Water Level Decreased In Badrinath Movement Closed In Brahma Kapal – Amar Ujala Hindi News Live

अलकनंदा का जलस्तर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलकनंदा नदी का जलस्तर करीब दो फीट घट हो गया है लेकिन अभी तक खतरा बरकरार है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने ब्रह्मकपाल और गांधीघाट में आवाजाही को पूरी तरह से बंद करा दिया है। रात को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश होने पर फिर से जलस्तर बढ़ सकता है।
सोमवार दोपहर बाद बदरीनाथ धाम में अलकनंदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा था। देखते ही देखते नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी। नारद शिला और वारह शिला नदी में डूब गए, तप्तकुंड के पास पानी आने पर पुलिस ने तप्तकुंड क्षेत्र को खाली करा दिया। साथ ही लाउडस्पीकर से सभी को नदी किनारे न जाने की हिदायत दी।
मंगलवार को नदी का जलस्तर घटा तो यात्रियों के साथ स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली। हालांकि उच्च हिमालय क्षेत्रों में बारिश के बाद फिर से अलकनंदा का जलस्तर बढ़ने की संभावना है। उधर, मास्टर प्लान की कार्यदायी संस्था गावर कंपनी ने भी नदी के दूसरे छोर से जेसीबी लगाकर नदी किनारे पड़े पत्थरों को हटाया, जिससे नदी का लेवल ज्यादा न हो सके। इस क्षेत्र में मास्टर प्लान के कार्य से नदी काफी संकरी हो गई है।
Uttarakhand Rainfall: भारी बारिश से ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर आया मलबा, रास्ता बंद होने से फंसे वाहन

Comments are closed.