Uttarakhand Weather Bridge On Haldwani-dehradun Highway In Danger Due To Rain Both Pillars Damaged – Amar Ujala Hindi News Live

पुल को खतरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तराखंड में चार दिन से लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले, गधेरे उफान पर हैं। वहीं, कई पुलों पर भी खतरा पैदा हो गया है। रविवार को हल्द्वानी-देहरादून स्टेट हाईवे पर चकलुवा के पास बने पुल को भी खतरा पैदा हो गया है। पानी के तेज बहाव ने पुल के दोनों पिलर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ऐसे में यह पुल कभी भी ढह सकता है।

Comments are closed.