Uttarakhand Weather Update Rainfall Expected And Highways Roads Closed All Update In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

हाईवे बंद होने पर खतरे के बीच आवाजाही करता चालक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तराखंड के कई जिलों में आज भी हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने हिदायत देते हुए कहा, बारिश के दौरान संवेदनशील इलाकों में अधिक सतर्कता के साथ रहें। साथ ही आवश्यक न हो तो पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने से भी बचें।
छिनका में बदरीनाथ हाईवे बंद, दिन भर फंसे रहे सैकड़ों श्रद्धालु
बदरीनाथ हाईवे छिनका में मलबा आने से रविवार दोपहर करीब साढ़े 11 बजे बंद हो गया। हाईवे बंद होने से दोनों तरफ करीब 400 श्रद्धालु और स्थानीय लोग फंसे हुए हैं। हाईवे पर फंसे श्रद्धालुओं की सुध लेने के लिए मौके पर कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं रहा। लोग पानी के लिए भी दिन भर परेशान रहे।
एनएचआईडीसीएल (राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ढांचागत विकास) की जेसीबी मशीन कुछ देर में ही मौके पर पहुंच गई, लेकिन अधिक मलबा और बड़े-बड़े बोल्डर होने से हाईवे को खोलने में समय लग रहा है। देर शाम तक भी हाईवे नहीं खुला है।
कई घंटे बंद रहा गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे
बदरीनाथ हाईवे कमेड़ा के पास मलबा आने से तड़के बंद हो गया था। यहां हाईवे मलबा आने से आए दिन बंद हो रहा है। जेसीबी ने करीब सात बजे मलबा हटाकर रास्ता दुरुस्त किया।
वहीं, गंगोत्री हाईवे तांबाखाणी ओपन टनल और नेताला में मलबा आने से अवरूद्ध था। ज्ञानसू मनेरा पैदल मार्ग पर भी मलबा व बोल्डर आए थे। हालांकि लोग इस मार्ग से जोखिम के बीच मलबे के ऊपर से ही आवाजाही करते रहे।
यमुनोत्री हाईवे भी मलबा और बोल्डर आने से तड़के से बंद था। हाईवे पर ओजरी डाबरकोट में बारिश के चलते मलबा आया था। करीब नाै बजे मलबा हटाकर रास्ता दुरुस्त किया गया।
मूसलाधार बारिश से उफान पर अलकनंदा, शारदा नाथ घाट पूरी तरह जलमग्न
श्रीनगर गढ़वाल में मूसलाधार बारिश से अलकनंदा नदी उफान पर है। नगर क्षेत्र के अलकेश्वर, शारदा नाथ घाट पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं। नदी अभी खतरे के निशान से नीचे बह रही है। सुरक्षा के दृष्टिगत नदी किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए। वहीं घाटों पर न जाने की अपील की जा रही है। श्रीनगर में अलकनंदा नदी का खतरे का स्तर 536मीटर है। नदी अभी 534 मीटर पर बह रही है।

Comments are closed.