Uttarakhand Weather Will Change In Mountains Today Chances Of Relief In Plains Are Less Temperature Update – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Apr 8, 2025 यह भी पढ़ें जीवन में होंगे कई बड़े बदलाव, खूब कमाएंगे धन-दौलत, धर्म… Jul 14, 2024 H-1B Visa को लेकर बढ़ी टेंशन, ट्रंप सरकार में बदल सकते हैं… Nov 7, 2024 अप्रैल के शुरुआती दिनों से गर्मी की तपिश मैदान से लेकर पहाड़ तक लोगों को परेशान करने लगी है। हालांकि, मंगलवार को प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में मौसम बदलने की संभावना है, लेकिन मैदानी इलाकों में राहत के आसार कम हैं। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। आने वाले दिनों की बात करें तो पर्वतीय इलाकों में 11 अप्रैल तक मौसम बिगड़ने के आसार हैं। हवाएं चलने का अलर्ट जारी प्रदेशभर के अधिकतर हिस्से में बिजली चमकने के साथ कुछ इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार के आंकड़ों पर नजर डालें तो दून का अधिकतम तापमान 35 के पार रहा। इसके चलते रात के न्यूनतम तापमान में भी इजाफा देखने को मिला। ये भी पढ़ें…Uttarakhand: गोल्डन जुबली 2050 तक का विजन डाक्यूमेंट बनाएगा सेतु आयोग, पहली बैठक में शामिल हुए सीएम धामी यहां दिन का तापमान सामान्य से पांच डिग्री बढ़ोतरी के साथ 35.9 और रात का न्यूनतम तापमान भी दो डिग्री इजाफे के साथ 18.2 डिग्री रहा। ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य इलाकों का भी रहा। पंतनगर और मुक्तेश्वर में दिन का तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा। जबकि, मुक्तेश्वर और नई टिहरी में रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा रहा। Source link Like0 Dislike0 25381800cookie-checkUttarakhand Weather Will Change In Mountains Today Chances Of Relief In Plains Are Less Temperature Update – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.