Uttarkashi Accident Utility Going From Sankri To Osla Fell Into A Ditch One Dead, Two Injured – Amar Ujala Hindi News Live

उत्तरकाशी में हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तरकाशी में गुरुवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। सांकरी से ओसला जा रही एक यूटिलिटी तालुका के समीप खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने वाहन में सवार तीन लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल के लिए रवाना किया। तीनों घायालों में गंभीर घायल एक युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं दो अन्य सामान्य घायल हैं।

Comments are closed.