Uttarkashi Mosque Dispute Even After Removal Of Section 163 Police Vigil Remains On Mosque Road Diwali 2024 – Amar Ujala Hindi News Live

उत्तरकाशी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
उत्तरकाशी में जनाक्रोश रैली के दौरान हुई बवाल की घटन के बाद जनपद में लागू धारा 163 हटा ली गई है। लेकिन मस्जिद मार्ग पर पुलिस का पहरा बरकरार है। इधर, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के लिए मस्जिद मार्ग के अलावा अन्य संवेदनशील स्थानों पर भी पुलिस जवानों को तैनात किया गया है।
बता दें कि बीते 24 अक्तूबर को शहर की एक मस्जिद के खिलाफ जनाक्रोश रैली के दौरान स्टील की बोतल फेंकने और पथराव से बवाल हो गया था। इस कारण पुलिस को बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा था। उसके बाद तनाव को देखते हुए पूरे जनपद में एनबीएसएस की धारा 163(निषेधाज्ञा) लागू की गई, जिसे वर्तमान में हटा लिया गया है। लेकिन निषेधाज्ञा हटने के बाद भी जिस मस्जिद को लेकर विवाद की स्थिति है, वहां पुलिस का कड़ा पहरा है। यहां रात और दिन में पुलिस नजर बनाए हुए हैं। इसके लिए मस्जिद मार्ग पर तीन सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव का कहना है कि मस्जिद मार्ग के अलावा अन्य संवेदनशील जगहों पर दीपावली के त्योहार के मध्येनजर भीड़-भाड़ वाले सभी क्षेत्रों में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए हनुमान चौक, विश्वनाथ चौक, मुख्य बाजार, रामलीला मैदान आदि सभी जगह पुलिस पिकेट्स लगाई गई है। बताया कि पुलिस मुख्यालय से ही पुलिस अधिकारी व जवानों की छुट्टियां स्थगित कर दी गई हैं। बताया कि बहुत जरूरी होने पर ही छुट्टी दी जा रही है।

Comments are closed.