Uttarkashi News 40 People Rescued After Stranded On Gomukh Trek Chidbasa Drain Overflow – Amar Ujala Hindi News Live

40 लोगों का रेस्क्यू
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गंगोत्री-गोमुख ट्रैक पर चीड़बासा नाले के उफान पर आने के कारण फंसे सभी लोगों को एसडीआरएफ और वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया है। सभी को गंगोत्री धाम पहुंचाया जा रहा है। इधर, बृहस्पतिवार को उफनते नाले को पार करते समय बहे दोनों कांवड़ियों को अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।
गंगोत्री नेशनल पार्क के रेंज अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि चीड़बासा नाला में पानी बढ़ने के कारण बृहस्पतिवार को मौसम विज्ञान केंद्र के पांच अधिकारी और कर्मचारी के अलावा 35 यात्री यहां फंस गए थे। शुक्रवार को एसडीआरएफ और वन विभाग की टीम ने रस्सी के सहारे सभी को रेस्क्यू कर सुरक्षित बहार निकाला और कनखू बैरियर के लिए भेज दिया है।
Accident: रुद्रप्रयाग में हादसा, तिलवाड़ा मार्ग पर खाई में गिरा बोलेरो वाहन, दो की मौत, तीन घायल

Comments are closed.