Uttarkashi News Bear Attack On Woman While Working In Fields In Bhatwadi – Amar Ujala Hindi News Live
Published by: अलका त्यागी
Updated Thu, 22 Aug 2024 09:17 PM IST
Uttarkashi News: महिला खेतों में काम कर रही थी। इसी बीच भालू ने उस पर अचानक हमला कर दिया।

महिला पर भालू ने किया हमला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तरकाशी में विकासखंड भटवाड़ी के द्वारी गांव में खेतों में काम कर रही एक महिला को भालू ने हमला कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम व परिजनों ने घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार शाम करीब छह बजे ग्राम द्वारी निवासी संतोषी(40) पत्नी मनमोहन सिंह अपने खेतों में काम कर रही थी। इसी बीच भालू ने उस पर अचानक हमला कर दिया। भालू के हमले में संतोषी के दोनों पैरों पर गहरे घाव हो गए हैं, जिसका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी में उपचार किया जा रहा है।

Comments are closed.