Vaishali: Criminals Targetted Elderly Couple Returning From Morning Walk Robbed Gold Chain After Greeting Them – Bihar News
वैशाली जिला के लालगंज में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब लूट की घटनाओं को अंजाम देने से पहले भी वे चालाकी से खुद को सभ्य दिखा रहे हैं। ताजा मामला लालगंज बाईपास रोड का है, जहां मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रहे एक बुजुर्ग दंपती को पहले बदमाशों ने प्रणाम किया, फिर गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। घटना का तरीका इतना चौंकाने वाला था कि इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही लालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
