Vaishali: Fierce Fighting Between Baraatis And Bride’s Side Over Non-conduct Of Varmala Ceremony; Many Injured – Bihar News
वैशाली जिले में एक शादी समारोह उस वक्त हिंसक रूप ले लिया जब वरमाला की रस्म को लेकर बाराती और वधू पक्ष आमने-सामने आ गए। मामूली सी परंपरागत रस्म को लेकर हुए विवाद ने देखते ही देखते इतना उग्र रूप धारण कर लिया कि मारपीट, हंगामा और घायल होने तक की नौबत आ गई। यह पूरी घटना पातेपुर प्रखंड के चकमीर वॉकी गांव की है, जहां समस्तीपुर के आनंदपुर मोरवा से बारात आई थी।

Comments are closed.